राहुल गांधी के चुनाव प्रक्रिया पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर चुनाव आयोग फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर उनके सवालों का जवाब दिया और राहुल गांधी के बयान को भ्रामक बताया.
चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हालिया आरोपों पर कड़ा जवाब दिया है. आयोग ने कहा कि राहुल गांधी मतदाता सूची में अनियमितताओं के नाम पर पुरानी और सुलझ चुकी बातों को दोहरा रहे हैं, जिससे जनता को गुमराह किया जा रहा है.
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि 2018 में तत्कालीन मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी इसी तरह के आरोप लगाकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने उन्हें खारिज कर दिया था. उस समय जिन त्रुटियों का हवाला दिया गया था, उन्हें याचिका दाख़िल करने से चार महीने पहले ही सुधार दिया गया था.
0 Comments