Kalyan Banerjee: ममता बनर्जी के साथ हुई बैठक के बाद कल्याण बुनर्जी ने लोकसभा में पार्टी के चीफ व्हिप पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने एक बार फिर अभद्र भाषा को लेकर महुआ मोइत्रा पर निशाना साधा.
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कल्याण बनर्जी ने एक पॉडकास्ट में की गई टिप्पणी को लेकर अपनी ही पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा पर निशाना साधा है. महुआ मोइत्रा ने इस पॉडकास्ट में कल्याण बनर्जी को सूअर तक कह दिया था. कल्याण बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि एक साथी सांसद की तुलना सुअर से करने जैसी भाषा का इस्तेमाल करना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि नागरिक संवाद के बुनियादी मानदंडों को भी दर्शाता है.
'गाली-गलौज ताकत नहीं, बल्कि असुरक्षा'
0 Comments