Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Akhilesh Yadav Climbed Barricade And Jumped In India Bloc March Over Vote Fraud 9060511#publisher=newsstand

Akhilesh Yadav Climbed Barricade And Jumped In India Bloc March Over Vote Fraud 9060511#publisher=newsstand

news image

पुलिस ने बैरिकेंडिग कर जब सांसदों को रोका तो अखिलेश यादव बैरिकेड पर चढ़कर नीचे कूद गए.

नई दिल्ली:

'इंडिया' गठबंधन के सांसद SIR और कथित ‘‘वोट चोरी'' के खिलाफ आज संसद भवन से चुनाव आयोग दफ्तर तक अपना मार्च कर रहे हैं, जब मार्च करते हुए सांसदों को रोका गया तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव बैरिकेडिंग पर चढ़कर कूद गए. विपक्ष के इस मार्च में राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हैं. जैसे ही नेताओं ने चुनाव आयोग की ओर बढ़ना शुरू किया, दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की. इसी दौरान अखिलेश यादव ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर उसे पार करने की कोशिश की.

मार्च में कौन-कौन शामिल

इस मार्च में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक और कई अन्य दलों के नेता शामिल हैं. सांसदों ने सिर पर सफेद रंग की टोपी पहन रखी है, जिस पर ‘एसआईआर' और ‘वोट चोरी' लिखा है तथा उन पर लाल रंग के क्रॉस का निशान भी है. मार्च शुरू होने से पहले दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसी ने भी इस प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं मांगी है.

Post a Comment

0 Comments