Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Unsc Revealed Lashkar E Taiba Direct Involve In Pahalgam Attack Major Diplomatic Victory For India Ann

Unsc Revealed Lashkar E Taiba Direct Involve In Pahalgam Attack Major Diplomatic Victory For India Ann

news image

संयुक्त राष्ट्र ने एक बार फिर पाकिस्तान का चेहरा दुनिया का सामने उजागर कर दिया है. UN की कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के समर्थन से ही TRF ने पहलगाम में आतंकी हमले को अंजाम दिया था.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की निगरानी कमेटी की रिपोर्ट ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की पोल खोल दी है. इस रिपोर्ट को भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत बताई जा रही है. अमेरिका के सामने खुद को आतंकवाद से पीड़ित देश का रोना रोने वाले पाकिस्तान को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने एक सनसनीखेज रिपोर्ट दी है. 

यूएन की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने पहलगाम आतंकी हमले की दो बार जिम्मेदारी ली और घटनास्थल की एक तस्वीर भी प्रकाशित की थी. इस्लामिक स्टेट, अलकायदा, आतंकी संगठनों पर विश्लेषणात्मक समर्थन और प्रतिबंध निगरानी दल ने अपनी 36वीं रिपोर्ट प्रकाशित की है. 

Post a Comment

0 Comments