Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Woman Who Mocked And Body Shamed The Rapido Driver Has Given An Explanation 9049391#publisher=newsstand

Woman Who Mocked And Body Shamed The Rapido Driver Has Given An Explanation 9049391#publisher=newsstand

news image

महिला ने अपने अपनी सफाई देते हुए कहा कि मेरा भैया को बेइज्‍जत करने का कोई इरादा नहीं था. वह हार्डवर्क करते हैं, भाई मेरा भी पैसा हार्डवर्क का ही है. पेड़ से फ्री में नहीं गिर रहा है. मैं अगर रैपिडो ऑर्डर कर रही हूं तो मैं उसमें कंफर्ट देखूंगी.

नई दिल्‍ली :

रैपिडो ड्राइवर का मजाक उड़ाने और बॉडी-शेमिंग का वीडियो पोस्‍ट करने वाली महिला ने अब इंस्‍टाग्राम पर अपनी सफाई दी और रैपिडो ड्राइवर से माफी भी मांगी है. बावजूद इसके महिला के तेवर तीखे बने हुए हैं. महिला ने कहा कि वह हार्डवर्क करते हैं तो मेरा भी पैसा हार्डवर्क का ही है. वह पेड़ से फ्री में नहीं गिर रहा है. साथ ही उन्‍होंने आलोचना करने वाले लोगों को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि आप मुझे गलत बोल रहे हैं तो आप अपने आप को सही नहीं बोल सकते हैं. 

महिला ने अपने पिछले वीडियो के वायरल के होने के बाद सफाई देने के लिए दूसरा वीडियो पोस्‍ट किया, जिसमें उन्‍होंने कहा, "मेरा भैया को बेइज्‍जत करने का कोई इरादा नहीं था. वह हार्डवर्क करते हैं, भाई मेरा भी पैसा हार्डवर्क का ही है. फ्री में नहीं गिर रहा है, पेड़ में से. मैं अगर रैपिडो ऑर्डर कर रही हूं तो मैं उसमें कंफर्ट देखूंगी."

Post a Comment

0 Comments