Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Uttarakhand Rain Dehradun Weather Water Level Of Rivers Increased 9017881#publisher=newsstand

Uttarakhand Rain Dehradun Weather Water Level Of Rivers Increased 9017881#publisher=newsstand

news image

देहरादून भले ही राजधानी बना दी गई हो, लेकिन यहां ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं है. यहां कभी 83 नहरें हुआ करती थी, जिससे शहर का पानी आराम से निकल जाता था, लेकिन आज इन सभी नहरों को अंडरग्राउंड कर दिया गया है, पानी कहीं निकल नहीं पा रहा है.

देहरादून:

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 5 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेज अलर्ट जारी किया है. सात जिले नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पौड़ी, टिहरी और देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए छह जिलों के डीएम ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. देहरादून, उधमसिंह नगर, हरिद्वार, चंपावत, पौड़ी और टिहरी के सभी स्कूलों में 5 अगस्त को छुट्टी रहेगी.

उत्तराखंड में इस वक्त भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. जगह-जगह जल भराव की स्थिति हो गई है. नदियां तूफान पर है, चाहे वो गंगा हो, अलकनंदा हो, भागीरथी हो या फिर यमुना. सब जगह नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है और खतरे के निशान के पास पहुंच गया है. राजधानी देहरादून में कई जगहों पर और कई रिहायशी कॉलोनी तक में पानी भर गया है. लोगों के घरों में पानी घुस गया है. देहरादून के प्रियदर्शनी एन्क्लेव में भी जल भराव से बुरा हाल है.लोगों के ड्राइंग रूम, किचन, डाइनिंग हॉल और बेडरूम तक में पानी भर गया है.

Post a Comment

0 Comments