इस समय अमेरिका ने चीनी सामानों पर 30 प्रतिशत का टैरिफ लगाया हुआ है और अब 90 दिनों की राहत मिलने के बाद चीन के सामानों पर सिर्फ 30 प्रतिशत टैरिफ ही लागू होगा.
भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ और चीन के लिए टैरिफ पर 90 दिन की रोक. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रुख चीन की तरफ बदलता हुआ नजर आ रहा है. अप्रैल में जिस चीन पर उन्होंने भारी भरकम शुल्क लगाए थे अब उसको रियायत देते हुए उन्होंने टैरिफ पर रोक लगाने का ऐलान किया है. अमेरिका ने 90 दिनों के लिए चीनी सामान पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ पर रोक लगा दी है यानी नवंबर तक यह रियायत जारी रहेगी. सिर्फ यही नहीं ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तारीफ करना भी शुरू कर दिया है.
0 Comments