Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Us Tariffs Relaxations To China Donald Trump Calls Xi Jinping Friend Us China Trade Relations

Us Tariffs Relaxations To China Donald Trump Calls Xi Jinping Friend Us China Trade Relations

news image

इस समय अमेरिका ने चीनी सामानों पर 30 प्रतिशत का टैरिफ लगाया हुआ है और अब 90 दिनों की राहत मिलने के बाद चीन के सामानों पर सिर्फ 30 प्रतिशत टैरिफ ही लागू होगा.

भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ और चीन के लिए टैरिफ पर 90 दिन की रोक. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रुख चीन की तरफ बदलता हुआ नजर आ रहा है. अप्रैल में जिस चीन पर उन्होंने भारी भरकम शुल्क लगाए थे अब उसको रियायत देते हुए उन्होंने टैरिफ पर रोक लगाने का ऐलान किया है. अमेरिका ने 90 दिनों के लिए चीनी सामान पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ पर रोक लगा दी है यानी नवंबर तक यह रियायत जारी रहेगी. सिर्फ यही नहीं ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तारीफ करना भी शुरू कर दिया है.

Post a Comment

0 Comments