India-US tariff Plans: भारत और अमेरिका के बीच 25% टैरिफ को लेकर बढ़ते तनाव के बीच, भारत के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर फैल रही फर्जी खबरों को खारिज किया है.
भारत और अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ विवाद के बीच, विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर फैल रही कुछ फर्जी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. मंत्रालय की फैक्ट चेक यूनिट ने 'एक्स' पर पोस्ट कर स्पष्ट किया कि भारत अमेरिका द्वारा छूट प्राप्त चीजों की समीक्षा नहीं कर रहा है और न ही ऐसी कोई योजना बनाई जा रही है कि ट्रंप द्वारा लगाए गए 25 प्रतिशत शुल्क के जवाब में इस दिशा में कोई कदम उठाया जाएगा.
भारत-अमेरिका समझौतों की समीक्षा की खबरें भी गलत
एक अन्य पोस्ट में विदेश मंत्रालय की फैक्ट चेक यूनिट ने उस रिपोर्ट को भी फर्जी करार दिया, जिसमें यह दावा किया गया था कि भारत अमेरिका के साथ अपने द्विपक्षीय समझौतों की समीक्षा कर रहा है और यदि अमेरिका की "शत्रुतापूर्ण आर्थिक नीतियां" जारी रहती हैं तो उन्हें निलंबित करने पर विचार कर रहा है.
0 Comments