Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Russia First Sea Drone Attack Ukraine Largest Naval Ship Sunk Know Details

Russia First Sea Drone Attack Ukraine Largest Naval Ship Sunk Know Details

news image

रूस ने दावा किया कि यूक्रेनी नौसेना का सबसे बड़ा टोही जहाज ‘सिम्फेरोपोल’ नौसैनिक ड्रोन हमले में डूब गया. यह जहाज 2014 के बाद लॉन्च हुआ सबसे बड़ा यूक्रेनी युद्धपोत था.

रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रूस ने जमीन के बाद अब समंदर को निशाना बनाया है. उसने यूक्रेन की नौसेना के जहाज पर गुरुवार (28 अगस्त) को हमला कर दिया. नौसेना के इस टोही जहाज के डूबने की खबर है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह जहाज लगुना-श्रेणी का मध्यम आकार का जहाज था, जिसमें रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक, रडार और ऑप्टिकल मशीन थी. ये टोही मिशनों के लिए डिज़ाइन किया गया था. हमला डेन्यूब नदी के डेल्टा क्षेत्र में हुआ, जिसका एक हिस्सा यूक्रेन के ओडेसा क्षेत्र में स्थित है. रूसी मीडिया आरटी ने इस घटना की पुष्टि की.

यूक्रेनी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जहाज पर हमला हुआ, जिसमें एक चालक दल के सदस्य की मौत हो गई. कई नाविक घायल हुए. यूक्रेनी प्रवक्ता के अनुसार, हमले के बाद की स्थिति से निपटने के प्रयास जारी हैं. अधिकांश चालक दल सुरक्षित हैं, लेकिन कई लोग लापता हैं.

सिम्फेरोपोल की खासियत
सिम्फेरोपोल को साल 2019 में लॉन्च किया गया था. इसे साल 2021 में यूक्रेनी नौसेना में शामिल किया गया था. इसकी खासियत ये है कि 2014 के बाद कीव की तरफ से लॉन्च किया गया सबसे बड़ा जहाज है. ये मुख्य रूप से टोही और निगरानी अभियानों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ये अत्याधुनिक सेंसर और रडार से लैस है. वहीं रूसी टेलीग्राम चैनल वॉरगोंज़ो ने इसे यूक्रेन की नौसेना क्षमता पर एक बड़ा झटका बताया.

समुद्री ड्रोन का पहला सफल प्रयोग
रूसी मीडिया TASS के मुताबिक, यह पहली बार था जब किसी नौसैनिक जहाज को सफलतापूर्वक समुद्री ड्रोन से निशाना बनाया गया. यह घटना बताती है कि आधुनिक युद्ध में मानवरहित नौसैनिक प्रणालियां (Naval Drones) कितनी प्रभावशाली साबित हो रही हैं.

रूस-यूक्रेन संघर्ष में ड्रोन युद्ध का बढ़ता असर
हाल के महीनों में रूस ने नौसैनिक ड्रोन और अन्य Unmanned Systems के उत्पादन में तेज़ी लाई है. ड्रोन अब इस युद्ध में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं. रूस ने दावा किया कि उसने कीव में एक प्रमुख ड्रोन फैक्ट्री पर मिसाइल हमला किया. यह जगह कथित तौर पर तुर्किए के बायरकटार ड्रोन के उत्पादन की तैयारी कर रहा था. इससे स्पष्ट है कि युद्ध में अब हवाई और नौसैनिक ड्रोन की अहमियत तेजी से बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें: 'भारत विकास यात्रा में जापान का पार्टनर रहा, हमारी नीतियां पारदर्शी', टोक्यो में बोले पीएम मोदी

Read more

Post a Comment

0 Comments