Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Rahul Gandhi Trapped By Accusing Arun Jaitley 17 Months Ago Land Acquisition Now Farm Laws Mentioned 9007220#publisher=newsstand

Rahul Gandhi Trapped By Accusing Arun Jaitley 17 Months Ago Land Acquisition Now Farm Laws Mentioned 9007220#publisher=newsstand

news image

राहुल गांधी ने पार्टी के एक कार्यक्रम में “अरुण जेटली वाले किस्से” में भूमि अधिग्रहण बिल की जगह कृषि कानूनों का जिक्र कर कह दिया कि जेटली को उन्‍हें धमकी देने के लिए भेजा गया था.

नई दिल्‍ली :

भाजपा के दिवंगत नेता अरुण जेटली पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने धमकाने के आरोप लगाए हैं. हालांकि राहुल गांधी के दावों पर सवाल उठ रहे हैं और इसका कारण है कि जिन कृषि कानूनों को आधार बनाकर राहुल गांधी ने जेटली पर उन्हें धमकाने के आरोप लगाए हैं, उनका अस्तित्व ही जेटली के निधन के बाद सामने आया. हालांकि राहुल गांधी ने आज जो दावा किया है कुछ वैसी ही बात उन्होंने पिछले साल अपने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर 17 मार्च को मुंबई में आयोजित रैली में भी की थी.

कांग्रेस के एक कार्यक्रम में आज राहुल गांधी ने “अरुण जेटली वाले किस्से” में भूमि अधिग्रहण बिल की जगह कृषि कानूनों का जिक्र कर कह दिया कि जेटली को धमकी देने के लिए भेजा गया और उन्‍होंने कहा कि आपने कृषि कानूनों के खिलाफ मुहिम बंद नहीं की तो हमें आपके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी. हालांकि उस वक्‍त राहुल गांधी ने दावा किया था कि अरुण जेटली ने उनसे भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध नहीं करने को लेकर आगाह किया था कि "भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ बोलोगे तो आपके ऊपर केस दर्ज करेंगे". 

Post a Comment

0 Comments