Yellow Urine: पेशाब का रंग आपकी सेहत का राज बताता है. अगर आपको भी पीली पेशाब आती है, तो जान लें इसके कारण और उपाय.
Yellow Urine Causes And Remedies: आप कितने सेहतमंद है इस बारे में पेशाब का कलर बताता है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. कई बार पेशाब का रंग हल्का पीला तो कई बार ज्यादा पीला नजर आता है. दरअसल, पेशाब शरीर की गंदगी निकालने का एक नेचुरल प्रोसेस है. वहीं पेशाब का रंग सेहत से जुड़े कई राज खोलता है. कई बार पेशाब का रंग बदलना बीमारियों का संकेत भी हो सकता है. अगर आप भी इसे नजरअंदाज कर देते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी न करें. तो चलिए जानते हैं पीली पेशाब आने के कारण और उपचार.
पीली पेशाब आने के कारण- (Causes of yellow urine)
- पानी की कमी
- दवाओं के कारण
- कुछ खाद्य पदार्थ
- पीलिया
- हेपेटाइटिस
- गुर्दे की बीमारी
- मूत्र मार्ग में संक्रमण (यूटीआई)
ये भी पढ़ें- रात को दही में मिलाकर खा लें ये चीज, पेट का कोना-कोना हो जाएगा साफ, सारी पेट की गंदगी निकल जाएगी बाहर
0 Comments