Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Pakistan Khyber Pakhtunkhwa Islamabad And Rawalpindi Earthquake On Sunday Measuring 5 1 On The Richter Scale

Pakistan Khyber Pakhtunkhwa Islamabad And Rawalpindi Earthquake On Sunday Measuring 5 1 On The Richter Scale

news image

Earthquake In Pakistan: पाकिस्तान के कई हिस्सों में रविवार को भूकंप आया. लोग देर रात तक खुले आसमान के नीचे रहे क्योंकि उन्हें आफ्टरशॉक्स (भूकंप के बाद के झटकों) का डर था.

पाकिस्तान के कई हिस्सों में रविवार (3 अगस्त, 2025) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान के नेशनल सिस्मिक मॉनिटरिंग सेंटर (NSMC) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई. भूकंप का केंद्र रावत से 15 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था और इसकी गहराई सिर्फ 10 किलोमीटर थी.

यह झटके शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 12:10 बजे महसूस किए गए, जिससे लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए और सभी लोग कलिमा तय्यबा पढ़ते रहे. भूकंप का असर खैबर पख्तूनख्वा, इस्लामाबाद, रावलपिंडी और आस-पास के कई इलाकों में देखा गया. भूकंप के झटके इस्लामाबाद और रावलपिंडी के साथ-साथ मर्दान, मुर्री, हरिपुर, चकवाल, ताला गंग और कलर कहार तक महसूस किए गए.

Post a Comment

0 Comments