Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Mukhtar Ansaris Younger Son Umar Ansari Arrested By Ghazipur Police 9012533#publisher=newsstand

Mukhtar Ansaris Younger Son Umar Ansari Arrested By Ghazipur Police 9012533#publisher=newsstand

news image

मुख्तार अंसारी का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी पहले से ही कई मामलों को लेकर अभियुक्त है. अब छोटे बेटे की गिरफ्तारी भी माफिया के परिवार के खिलाफ काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

गाजीपुर:

उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने रविवार को माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार किया है. उमर अंसारी की यह गिरफ्तारी गाजीपुर में धोखाधड़ी के मामले में की गई है. सोमवार को गाजीपुर कोर्ट में उमर को पेश किया जाएगा.  इस मामले में पुलिस सोमवार को अधिकृत जानकारी देगी. ऐसा दावा किया जा रहा है कि उमर अंसारी से पूछताछ के बाद कुछ नए खुलासे हो सकते हैं.

क्या है पूरा मामला

न्यायालय में यूपी गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी थी. उक्त संपत्ति को अवमुक्त कराने हेतु माननीय न्यायालय में याचिका दायर की गयी थी. उक्त जब्त संपत्ति IS 191 के पूर्व सरगना मुख्तार अंसारी (मृत) से संबंधित थी. उक्त दायर याचिका में  मुख्तार अंसारी (मृत)के बेटे उमर अंसारी द्वारा अवैधानिक लाभ लेने के उद्देश्य से सोची समझी रणनीति के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए अपनी मां 50000 हजार की इनामिया अफ़सा अंसारी का फर्जी हस्ताक्षर कर माननीय न्यायालय में दाखिल किया गया है. ये चीज संज्ञान में आने पर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर में अपराध संख्या 245/2025 अंतर्गत धारा 319(2), 318(4),338,336(3),340(2) BNS पंजीकृत किया गया. 

Post a Comment

0 Comments