Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Independence Day 2025 Pm Modi Said Red Fort Never Compromise On The Interests Of Farmers Amid American Donald Trump Tariff

Independence Day 2025 Pm Modi Said Red Fort Never Compromise On The Interests Of Farmers Amid American Donald Trump Tariff

news image

Independence Day 2025: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि भारत किसानों के हित में कभी समझौता नहीं करेगा. इस दौरान उन्होंने कृषि उत्पादन पर विस्तार से बात की.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अमेरिकी टैरिफ और डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बिना क्लियर मैसेज दिया कि देश कभी किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि भारत के विकास में किसानों की मेहनत रंग ला रही है. पिछले साल अनाज के उत्पादन में रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जमीन वही है पर पानी मिला, सुविधा मिली तो भारत में इसका उत्पादन भी बना. मछली उत्पादन में हम दूसरे स्तर पर पहुंच गए हैं. चावल , सब्जी आदि के उत्पादन में हम दूसरे स्तर पर पहुंच गए हैं. 

देश के किसानों का उत्पादन विश्व में पहुंच रहा है. 4 लाख करोड़ रूपये का एग्रो प्रोडक्ट विश्व भर में पहुंचा है. हम देश के सौ जिले जो थोड़ा पीछे  रह गए हैं, उनके लिए पीएम धन धान्य किसान योजना के तहत सहयोग की शुरूआत की है. मोदी किसानों, पशुपालकों आदि के लिए किसी भी तरह की अहितकारी चीज को बर्दाश्त नहीं करेगा और उसके सामने दीवार बन कर खड़ा रहेगा. यह टिप्पणी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) में वाशिंगटन कृषि और डेयरी क्षेत्रों में भारत से शुल्क रियायत की मांग कर रहा है. दबाव बनाने के लिए अमेरिका ने भारत पर भारी शुल्क भी लगाया है. 

Post a Comment

0 Comments