Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

India Russia Oil Trade Indian Oil Refiners Continue To Source Oil From Russia Refutes Donald Trump Claims

India Russia Oil Trade Indian Oil Refiners Continue To Source Oil From Russia Refutes Donald Trump Claims

news image

India Russia Oil Trade: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है. इस पर सरकारी सूत्रों ने कहा कि ट्रंप का दावा गलत और भ्रामक है.

India Russia Oil Trade:  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में ही दावा किया था कि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है. उनके इस दावे को लेकर सरकारी सूत्रों ने ANI को बताया कि यह दावा भ्रामक है और भारत अब भी रूसी तेल की खरीद कर रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत का तेल आयात पूरी तरह से मूल्य, कच्चे तेल की गुणवत्ता, मौजूदा भंडार, लॉजिस्टिक्स और अन्य आर्थिक कारकों पर आधारित होता है.

सूत्रों ने बताया कि रूस दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कच्चा तेल उत्पादक और निर्यातक है, जिसकी दैनिक उत्पादन क्षमता करीब 9.5 मिलियन बैरल है, जो वैश्विक मांग का लगभग 10% है. रूस प्रतिदिन करीब 4.5 मिलियन बैरल कच्चा तेल और 2.3 मिलियन बैरल परिष्कृत उत्पाद निर्यात करता है. मार्च 2022 में जब वैश्विक बाज़ार में रूसी तेल को लेकर अनिश्चितता थी, तब ब्रेंट क्रूड की कीमतें $137 प्रति बैरल तक पहुंच गई थीं.

Post a Comment

0 Comments