Prayagraj Flood Situation: यूपी के प्रयागराज में बाढ़ से हालात लगातार खराब हो रहे हैं, यहां लोगों के घरों में पानी भर चुका है और गलियों में नाव तैरती हुई दिख रही हैं.
Prayagraj Flood: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, यहां लोगों को अब घर से बाहर निकालने के लिए नावों का सहारा लेना पड़ रहा है. एनडीआरएफ की टीमें हर गली और मोहल्ले में अपनी राफ्ट के साथ नजर आ रहे हैं. आलम ये है कि कई रास्ते शहर से पूरी तरह कट चुके हैं. फिलहाल लोगों को उनके घरों से रेस्क्यू किया जा रहा है और सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने का काम हो रहा है.
नहीं मिल रही कोई सुविधा
प्रयागराज में कई घर ऐसे हैं, जो पूरी तरह पानी में समा चुके हैं. जिससे नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है. फिलहाल आलम ये है कि लोगों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं. राशन और बाकी जरूरी चीजों के लिए लोग एनडीआरएफ टीम पर ही निर्भर हैं. गंगा का पानी गलियों में इतना भर चुका है कि पैदल या फिर गाड़ी से यहां जाना नामुमकिन है. फिलहाल नाव ही लोगों के लिए एकमात्र सहारा है.
0 Comments