Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Fight Over Fish In Gorakhpur After End Of Saavan Kicking And Punching Between Two Parties Video Viral 9058495#publisher=newsstand

Fight Over Fish In Gorakhpur After End Of Saavan Kicking And Punching Between Two Parties Video Viral 9058495#publisher=newsstand

news image

गोरखपुर में मछली को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर जमकर थप्‍पड़ और घूंसे चले. यह हाई वोल्‍टेज ड्रामा देखकर के लोग थम गए और मौके पर जाम भी लग गया. अब इस घटना का वीडियो वायरल है.

नई दिल्‍ली :

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सावन का महीना खत्म होते ही मछली खरीदने के लिए आए दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे और थप्पड़ चले. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के कपड़े भी फाड़ दिए. नेशनल हाइवे पर हाई वोल्‍टेज ड्रामा देखकर वहां से गुजरने वाले राहगीर तमाशबीन बन गए और देखते ही देखते नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. नहीं मानने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.  

यह घटना शनिवार की है. गोरखपुर से नेपाल जाने वाले नेशनल हाईवे के नजदीक शाम के वक्त पीपीगंज बाजार में मछली की दुकान पर दो ग्राहक आए. कोल्हूआ का मुकेश कुमार चौहान और भगवानपुर का  रितिक चौहान. दोनों ग्राहकों ने दुकान पर 5-5 किलो रोहू मछली का ऑर्डर दिया. हालांक‍ि दुकानदार के पास केवल चार किलो मछली बची थी. फिर क्‍या था दोनों का मूड खराब हो गया. पहले दोनों ने दुकानदार से बहस की कि आर्डर हमने पहले दिया है और हमको पहले चाहिए, जितना बचा है सब दे दो.

Post a Comment

0 Comments