ED Called Anil Ambani: ED ने 6 टॉप लेवल के अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. मामला सामने आने के बाद अनिल अंबानी और उनकी दूसरी कंपनियों से जुड़े पुराने फ्रॉड की भी दोबारा जांच शुरू हो गई है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़े लोन घोटाले से जुड़े मामले में अनिल अंबानी को मंगलवार (5 अगस्त, 2025) को पूछताछ के लिए बुलाया है. ED दफ्तर में उनसे पूछताछ की जा रही है. आरोप है कि अनिल अंबानी की कंपनी ने बैंकों से हजारों करोड़ रुपये का लोन लिया, लेकिन उस पैसे का सही इस्तेमाल नहीं किया. यानी जिस परपज के लिए लोन लिया था, उसका इस्तेमाल वहां ना करके कई शेल कम्पनीज के जरिए उस पैसे को घुमाया गया.
इसके अलावा कई फर्जी दस्तावेजों और बैंक गारंटी का भी इस्तेमाल हुआ है. ED ने हाल ही में इस मामले में एक गिरफ्तारी भी की है. BTPL नाम की एक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ सारथी बिस्वाल को अरेस्ट किया गया है. जांच में सामने आया है कि इस कंपनी को अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर से करीब 5.4 करोड़ रुपये मिले थे. ये पैसे फर्जी बैंक गारंटी तैयार करवाने के लिए दिए गए थे.
0 Comments