Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और ब्राजील पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिसके बाद BRICS देशों के बीच हलचल बढ़ गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के एक दिन बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा से फोन कर बात की है. क्रेमलिन के बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने ब्रिक्स के भीतर रणनीतिक साझेदारी और समन्वय को और मजबूत करने के अपने संकल्प को दोहराया. ब्राजील के राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक, यह कॉल पुतिन की पहल पर हुई और इसमें न केवल ब्रिक्स बल्कि यूक्रेन, अमेरिका के साथ ब्राजील-रूस सहयोग और हालिया टैरिफ नीतियों पर भी चर्चा हुई.
एक दिन पहले राष्ट्रपति लूला ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया था. दोनों नेताओं ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को $20 अरब से अधिक करने के लक्ष्य पर जोर दिया. इसके साथ ही, ऊर्जा, कृषि और तकनीक जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर भी बातचीत हुई. भारत-ब्राजील संबंध खासकर ब्रिक्स और G20 जैसे बहुपक्षीय मंचों पर हाल के वर्षों में तेजी से मजबूत हुए हैं.
0 Comments