India-US Deal: अमेरिका ने भारत पर कुल 50 फीसदी का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है, जोकि सबसे ज्यादा है. एक्स्ट्रा 25 प्रतिशत टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जबसे भारत पर 50 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया है, तबसे कई ऐसी रिपोर्ट सामने आई हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि भारत ने अमेरिका के साथ की गई डिफेंस डील को रोक दिया है. भारतीय रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने ऐसी खबरों को खारिज करते हुए उन्हें झूठा और मनगढ़ंत करार दिया है.
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, खरीद के विभिन्न मामलों को मौजूदा प्रक्रियाओं के अनुसार ही आगे बढ़ाया जा रहा है. एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि भारत ने नई रक्षा-संबंधी खरीद की अपनी योजनाओं को स्थगित कर दिया है. यह खबर अमेरिका की तरफ से भारत पर टैरिफ लगाए जाने के बाद दोनों देशों में बढ़ते तनाव के बीच आई थी.
0 Comments