Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Survey Reveals Tejashwi Yadav Rahul Gandhi Outperforming Nitish Kumar Narendra Modi Bihar Election 2025

Survey Reveals Tejashwi Yadav Rahul Gandhi Outperforming Nitish Kumar Narendra Modi Bihar Election 2025

news image

Bihar Assembly Elections Survey: बिहार में महागठबंधन को 36% और NDA को 35% समर्थन मिल रहा है, जबकि प्रशांत किशोर की 'जन सुराज' को 10% लोग विकल्प मान रहे हैं.

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक चौंकाने वाला सर्वे सामने आया है. वोट वाइब के कोफाउंडर अमिताभ तिवारी के सर्वे के अनुसार बिहार में महागठबंधन एनडीए से फिलहाल मामूली बढ़त बनाए हुए है. 36% लोगों का भरोसा इंडिया गठबंधन पर है जबकि 35% का एनडीए पर. प्रशांत किशोर की 'जन सुराज' को भी 10% लोग विकल्प मान रहे हैं. नौकरी के मुद्दे पर 40% लोग महागठबंधन को ज्यादा भरोसेमंद मानते हैं, जबकि एनडीए पर यह आंकड़ा घटकर 30% रह गया है.

सर्वे पर क्या कहा अमिताभ तिवारी ने?
अमिताभ तिवारी के अनुसार दोनों गठबंधनों के वोट ब्लॉक लगभग तय हैं महागठबंधन का MY (मुस्लिम-यादव) और एनडीए का EBC, महादलित, अपर कास्ट वर्ग. सरकार के खिलाफ 48% लोगों में नाराजगी है और 54% लोग अपने विधायक को बदलना चाहते हैं. ये नाराजगी महागठबंधन और जन सुराज दोनों में बंटती दिख रही है.

Post a Comment

0 Comments