प्रियंका गांधी ने कहा कि ट्रंप ने फिर से भारत पाकिस्तान सीजफायर को लेकर बयान दिया है कि मेरे कहने से दोनों देशों ने जंग रोकी है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार को दोनों चीजों का जवाब देना पड़ेगा.
संसद का मानसून सत्र चल रहा है. ऐसे में तमाम मुद्दों को लेकर विपक्ष मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर दिया डोनाल्ड ट्रंप का बयान. कांग्रेस लगातार इस पर पीएम मोदी से जवाब की मांग कर रही है. लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बाद उनकी बहन और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कई सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने गुरुवार (31 जुलाई, 2025) को सदन में जाते वक्त मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा. उन्होंने टैरिफ को लेकर जो कहा वो सभी को पता है.
0 Comments