Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Elderly Woman Was Stuck In The Lift For 20 Minutes Was Pulled Out With The Help Of A Road After 20 Minutes 8987288#publisher=newsstand

Elderly Woman Was Stuck In The Lift For 20 Minutes Was Pulled Out With The Help Of A Road After 20 Minutes 8987288#publisher=newsstand

news image

बुजुर्ग महिला गोदावरी टावर में बेसमेंट से ऊपर जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुई थी. थोड़ा ऊपर जाते ही लिफ्ट झटका देते हुए दूसरे और तीसरे फ्लोर के बीच में रुक गई और बुजुर्ग महिला लिफ्ट में फंस गई.

ग्रेटर नोएडा:

ग्रेटर नोएडा में उचित मेंटेनेंस न होने से लिफ्ट के खराब होने और उसमें लोगों के फंसने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा पाई 2 स्थित आश्रय सोसाइटी का है,  जहां एक बुजुर्ग महिला लिफ्ट में फंस गई और लिफ्ट दो मंजिलों के बीच रुक गयी थी. महिला करीब 20 मिनट तक मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. 

बुजुर्ग महिला गोदावरी टावर में बेसमेंट से ऊपर जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुई थी. थोड़ा ऊपर जाते ही लिफ्ट झटका देते हुए दूसरे और तीसरे फ्लोर के बीच में रुक गई और बुजुर्ग महिला लिफ्ट में फंस गई. बता दें कि महिला को बीपी की शिकायत थी. लिफ्ट में हवा न होने और घुटन के कारण उनकी तबीयत खराब होने लगी, तभी  लोगों को महिला के फंसे होने की जानकारी मिली. 

जिसके बाद उन्होंने तुरंत मेंटेनेंस कर्मचारियों को इस बारे में सूचित किया. मेंटेनेंस कर्मचारियों ने लिफ्ट की चाबी से दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन चाबी के द्वारा लिफ्ट का गेट नहीं खुला. डंडे और लोहे की रोड की मदद से लिफ्ट के गेट को खोला गया और महिला को सुरक्षित बाहर निकल गया. बाहर निकलने के बाद महिला ने चैन की सांस ली.

Read more

Post a Comment

0 Comments