Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

World Muslim Population Turkey Islamic Population Declined How Many Muslims In Turkey

World Muslim Population Turkey Islamic Population Declined How Many Muslims In Turkey

news image

रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया में 93 प्रतिशत लोग इस्लाम धर्म का पालन करते हैं और यहां न तो किसी ने इस्लाम छोड़ा और न ही अपनाया है इसलिए मुलमानों की संख्या बरकरार है.

दुनियाभर के देशों में मुसलमानों की क्या स्थिति है, इसे लेकर एक सर्वे किया गया है. इस सर्वे से पता चला है कि किन देशों में कितने लोगों ने इस्लाम छोड़ा, कितने लोगों ने इस्लाम धर्म अपनाया और किन देशों में मुस्लिमों की संख्या को लेकर कोई बदलाव नहीं हुआ है, यानी वहां न लोगों ने इस्लाम छोड़ा और न ही अपनाया. चौंकाने वाली बात ये है कि लिस्ट में एक बहुत बड़े मुस्लिम देश का भी नाम शामिल है, जहां इस्लाम में शामिल होने वालों से ज्यादा संख्या छोड़ने वालों की है.

प्यू रिसर्च ने यह सर्वे किया है, जिसमें दुनियाभर के 36 देशों के लोगों से बात की गई और 13 देश ऐसे हैं, जिनमें इस्लाम में शामिल होने वालों की संख्या या छोड़ने वालों की संख्या में बदलाव हुआ है. इस लिस्ट में अमेरिका, भारत और सिंगापुर जैसे भी देश हैं, जहां मुस्लिम मेजोरिटी में नहीं हैं और इसी लिस्ट में तुर्किए जैसा बड़ा मुस्लिम देश भी शामिल है, जहां सबसे ज्यादा लोगों ने इस्लाम धर्म छोड़ा है.

भारत और अमेरिका में बढ़ी या घटी मुसलमानों की आबादी?
17 जुलाई, 2023 से 4 मार्च, 2024 के बीच यह सर्वे किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार तुर्किए में 98 प्रतिशत लोग मुस्लिम थे, जो अब कम होकर 95 प्रतिशत हो गए हैं, यानी तीन प्रतिशत मुस्लिमों ने इस्लाम धर्म छोड़ दिया और किसी ने धर्म अपनाया नहीं. तुर्किए के अलावा लिस्ट में भारत और अमेरिका भी शामिल हैं, जहां मुस्लिम माइनॉरिटी में हैं. यहां मुस्लिमों की संख्या स्थिर है यानी न तो किसी ने इस्लाम धर्म छोड़ा और न ही अपनाया या जितने लोगों ने छोड़ा उतने ही लोगों ने अपनाया भी है.

रिपोर्ट के अनुसार लिस्ट में मलेशिया, नाइजीरिया, इंडोनेशिया इजरायल, श्रीलंका, बांग्लादेश और ट्यूनीशिया का भी नाम है. नाइजीरिया में भी एक प्रतिशत लोगों ने इस्लाम छोड़ा है, जबकि एक प्रतिशत ने इस्लाम अपनाया भी है इसलिए यहां 38 प्रतिशत मुस्लिम लोगों की संख्या बरकरार है. मलेशिया में मुस्लिमों की संख्या 74 प्रतिशत से 75 प्रतिशत हो गई है. इसका मतलब है कि यहां एक प्रतिशत लोग इस्लाम धर्म में शामिल हुए हैं.

बांग्लादेश में मुस्लिमों की 91 प्रतिशत आबादी बरकरार है, इंडोनेशिया में भी 93 प्रतिशत मुस्लिमों की संख्या बरकरार है. ट्यूनीशिया में भी 100 प्रतिशत मुस्लिमों की  संख्या कायम है. इसके अलावा, इजरायल में मुस्लिमों की सख्या एक प्रतिशत बढ़ गई है. पहले यहां 18 प्रतिशत मुसलमान थे, जो बढ़कर 19 प्रतिशत हो गए हैं.

और पढ़ें

Post a Comment

0 Comments