Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Unhrc Pakistani Expert Qamar Cheema Reaction On India Replied Switzerland On Human Rights Violation False Allegations Comapre With China

Unhrc Pakistani Expert Qamar Cheema Reaction On India Replied Switzerland On Human Rights Violation False Allegations Comapre With China

news image

पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि अब भारत की मोदी सरकार ने यह रुख अपनाया है कि जब कोई इंडिया के बारे में गलत बयानबाजी करेगा तो इंटरनेशनल फोरम पर उसका सख्त जवाब दिया जाएगा.

भारत की अल्पसंख्यक आबादी को लेकर स्विटजरलैंड ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में भारत पर कुछ गंभीर आरोप लगाए, जिनका भारत ने मुंह तोड़ जवाब दिया. यूएनएचआरसी में भारत के ये जवाब सुनकर और उसकी पावर देखकर पाकिस्तानी एक्सपर्ट के भी होश उड़ गए हैं. यूएनएचआरसी के 60वें सत्र में स्विटजरलैंड ने भारत से अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा और अभिव्यक्ति की आजादी सुनिश्चित करने की अपील की. स्विटजरलैंड के प्रतिनिधि ने भारत सरकार से प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया. इससे पहले यूएनएचआरसी के उच्चायुक्त वोल्कर टुर्क ने दावा किया था कि भारत ने रोहिंग्या मुस्लिमों को जमीन और पानी के रास्ते देश से निर्वासित किया है.

भारत की ओर से स्थाई मिशन के काउंसलर क्षितिज त्यागी ने स्विस प्रतिनिधिमंडल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि स्विटजरलैंड यूएनएचआरसी की अध्यक्षता कर रहा है इसलिए उसके लिए जरूरी है कि वह परिषद का समय झूठे आरोप लगाने और भारत की वास्तविकता से न्याय न करने वाले आरोप लगाने पर बर्बाद करने से बचे.

UNHRC में भारत के जवाब पर क्या बोले पाकिस्तानी एक्सपर्ट?
भारत का जवाब सुनकर पाकिस्तानी एक्सपर्ट के भी होश उड़ गए हैं और उनका कहना है कि अब भारत ने ऐसे आरोपों पर सख्ती से जवाब देना शुरू कर दिया है. भारत अब ऐसे आरोपों और बयानबाजियों का डटकर जवाब देता है. पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि इंडियन डिप्लोमेट ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार की बैठक में कहा कि स्विटजरलैंड तो एक फारिक मुल्क है, जो जिनोफोबिया, नस्लवाद, भेदभाव और विदेशी-द्वेष को सपोर्ट कर रहा है.

अपने आंतरिक मामलों में बोलने नहीं देता भारत, बोले पाक एक्सपर्ट
उन्होंने कहा,
'भारत कहता है कि हमारे यहां तो डायवर्स और वायब्रेंट डेमोक्रेसी है और हमारी सभ्यता बहुलवाद को अपनाना है. दूसरी तरफ इंडिया कहता है कि स्विटजरलैंड हमारा दोस्त और ट्रेड पार्टनर है.' कमर चीमा का कहना है कि अब दुनिया भारत की दूसरी साइड भी देख रही है, पहले उसको डेमोक्रेसी के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन अब उसकी दूसरी साइड भी दुनिया देख रही है, लेकिन जब वह उस पर कुछ बोलते हैं तो भारत उन्हें चुप कर देता है और कहता है कि हमारे आंतरिक मामलों में मत बोलिए.

पाक एक्सपर्ट ने क्यों चीन से की भारत की तुलना?
कमर चीमा ने कहा कि बैठक में जो ह्यूमन राइट्स के उल्लंघन और फ्रीडम ऑफ स्पीच की जो बातें हुई हैं तो इंडिया कहता है कि ये हमारा इंटरनल मैटर है किसी और को इसमें नहीं बोलना चाहिए. पाक एक्सपर्ट ने कहा, 'इंडिया चीन की तरह बर्ताव करने लगा है, जैसे चीन कहता है कि आपके मुल्क में क्या हो रहा है, हम उसकी बात नहीं करते हैं, जो हमारे मुल्क में हो रहा है है उस पर आप ना बोलें. इंडिया कहता है कि न आप हमें उपदेश दें और न ही हम आपको उपदेश देंगे. वेस्टर्न देश क्या करते हैं कि वे हमेशा दूसरे देशों को उपदेश देते हैं, क्योंकि उनके पास वो पावर थी, लेकिन अब इंडिया उन्हें कहता है कि आपके पास अब वो पावर नहीं है. तो अब ऐसी स्थिति नहीं है कि आप हमें बताएंगे कि क्या करना है क्या नहीं करना है.'

वेस्टर्न मुल्कों की अब नहीं सुनता भारत, बोले पाकिस्तानी एक्सपर्ट
पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने कहा कि भारत टफ लाइन ले रहा है और जाहिर सी बात है कि इंडिया के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने डिप्लोमेट्स को कहा है कि ये जो ऐसे बयान भारत के बारे में दिए जा रहे हैं, उन पर जवाब दें. अब भारत ऐसी बातें सुनने वाला नहीं है. उन्होंने कहा, 'भारत क्या कहता है कि स्विटजरलैंड की 90 लाख की आबादी है, दिल्ली की तीन करोड़ है. स्विटजरलैंड का साइज 41 हजार स्कवायर किलोमीटर है और दिल्ली का साइज 33 लाख स्कवायर किलोमीटर है. इनको क्या पता कि डिप्लोमेसी क्या होती है. अब टाइम है कि स्विटजरलैंड को सिखाना चाहिए कि आपकी डिप्लोमेसी ये झूठी खबरें फैलाना बंद करें.'

कमर चीमा ने कहा कि अब इंडिया जब मुंह खोलता है तो बहुत सारे छोटे मुल्क हैं उनके भी मुंह खुलते हैं, वो कहते हैं कि हम भी जवाब देंगे, लेकिन उनके पास पावर है और इंडिया ने अपनी पावर खुद स्टेबलिश की है कि हमारे पास मार्केट है कि आप हमारे साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं. ये वो चीजें हैं, जिन्हें लेकर नरेंद्र मोदी की सरकार सोचती है कि हमें थोड़ा सा टफ टाइम देना चाहिए.

और पढ़ें

Post a Comment

0 Comments