Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Kim Jong Un Luxury Lifestyle North Korea Poverty Hunger Expensive Whisky Hennessy Yves Saint Laurent Cigarettes Kobe Steak Crystal Champagne Brazilian Coffee

Kim Jong Un Luxury Lifestyle North Korea Poverty Hunger Expensive Whisky Hennessy Yves Saint Laurent Cigarettes Kobe Steak Crystal Champagne Brazilian Coffee

news image

Kim Jong Un Lifestyle: उत्तर कोरिया की जनता भूख से जूझ रही है, लेकिन किम जोंग उन करोड़ों डॉलर महंगी शराब, विदेशी मीट, सिगरेट और कॉफी पर खर्च करते हैं. उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल ने सबको चौंकाया है.

उत्तर कोरिया की जनता जहां भूख और गरीबी से जूझ रही है, वहीं देश के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन शाही ठाठ-बाट वाली जिंदगी जी रहे हैं. उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल में महंगी शराब, स्पेशल सिगरेट और विदेशों से मंगाया गया मीट शामिल है.

किम जोंग उन को महंगी शराबों का शौक

ब्रिटेन के एक डिफेंस एक्सपर्ट ने डेलीस्टार को बताया कि किम जोंग को ब्लैक लेबल स्कॉच व्हिस्की और हेनेसी ब्रांडी बेहद पसंद है. इनकी एक बोतल की कीमत 7,000 डॉलर तक होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम हर साल लगभग 30 मिलियन डॉलर सिर्फ हाई-क्वालिटी शराब आयात करने में खर्च कर देते हैं.

विदेशी खाने की भी दीवानगी

खाने-पीने के शौक भी उनके किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं. उन्हें इटली के पर्मा हैम और स्विस एममेंटल चीज खास पसंद है. किम के पूर्व सुशी शेफ ने खुलासा किया था कि किम और उनके पिता अक्सर दुनिया के सबसे महंगे कोबे स्टेक और क्रिस्टल शैंपेन के साथ डिनर किया करते थे. जंक फूड का शौक भी किम की पसंद में शामिल है. 1997 में इटली से एक शेफ को केवल उनके परिवार के लिए पिज्जा बनाने के लिए बुलाया गया था. इतना ही नहीं, किम जोंग उन को ब्राजील की कॉफी बेहद पसंद है, जिस पर वे सालाना लगभग 9,67,000 डॉलर से ज्यादा खर्च कर डालते हैं.

सिगरेट और स्नेक वाइन की लत

कहा जाता है कि किम जोंग उन यवेस सेंट लॉरेंट की ब्लैक सिगरेट पीते हैं, जो खासतौर पर सोने की पन्नी में लिपटी होती हैं. 2014 में Metro की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि किम नियमित रूप से ‘स्नेक वाइन’ पीते हैं, जिसके बारे में माना जाता है कि यह ताकत और मर्दाना शक्ति बढ़ाती है. दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर कोरियाई तानाशाह न सिर्फ शराब और सिगरेट के शौकीन हैं, बल्कि उनका वजन 136 किलो से ज्यादा पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें-

शी जिनपिंग से नहीं मिलाया हाथ! मुस्लिम देश के प्रधानमंत्री की पत्नी ने क्यों कर दिया ऐसा? जानें पूरा मामला

Read more

Post a Comment

0 Comments