Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Pm Modi In Varanasi Lays Foundation Inaugurates Development Projects Worth Rs 2200 Cr In Varanasi 9005011#publisher=newsstand

Pm Modi In Varanasi Lays Foundation Inaugurates Development Projects Worth Rs 2200 Cr In Varanasi 9005011#publisher=newsstand

news image

वाराणसी में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों की एकता ऑपरेशन सिंदूर की ताकत बनी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा (PM Modi Varanasi) कि काशी के मेरे मालिक जनता-जनार्दन, सावन का महीना हो, काशी हो, देशभर के किसानों से जुड़ना हो इससे बड़ा मौका क्या हो सकता है. आज मैं ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पहली बार काशी आया हूं. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, 26 निर्दोष लोगों की कितनी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उनके परिवार की पीड़ा, उन बच्चों का दुख, बेटियों वेदना मेरा हृदय बहुत तकलीफ से गुजरा. तब मैं, बाबा विश्वनाथ से यही मना रहा था कि सभी पीड़ित परिवार को ये दुख सहने की हिम्मत दे."

जो वचन दिया था, वो भी पूरा हुआ

उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने के लिए जो वचन दिया था, वो भी पूरा हुआ है. ये महादेव के आशीर्वाद से ही पूरा हुआ है. मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं.

Post a Comment

0 Comments